Hindi ChessBase India

हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल एक प्रयास है हिन्दी भाषी क्षेत्रो मे इस महान खेल के प्रचार प्रसार के लिए । हमारी कोशिश है की हम हर बड़े मुक़ाबले के बारे मे , विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों के खेलो के बारे मे हर बारीक तकनीकी जानकारी आप तक पहुंचाए ! जो खेलना शुरू कर रहे है या जो पहले से ही खेल से जुड़े हुए है सभी को इस चैनल के माध्यम से उनका खेल बेहतर करने मे मदद मिले ! हम नवोदित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते है तो दिग्गज खिलाड़ियों को उनका ज्ञान साझा करने के लिए आमंत्रित भी करते है ! आइये हम सब मिलकर इस खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाए !