अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरों के लिए आप हमें 9412946162 पर जरूर अवगत कराएं।
उत्तराखंड के दिनेशपुर (ऊधम सिंह नगर) से हम पिछले 38 साल से साहित्यिक-वैचारिक राष्ट्रीय मासिक पत्रिका प्रेरणा-अंशु का निरन्तर प्रकाशन कर रहे हैं।
जन मुद्दों को बुलन्द कर समाज परिवर्तन की लड़ाई में सहभागी हैं। हमारे तमाम पाठकों, सहयोगियों और शुभचिंतकों का सुझाव रहा है कि हमें प्रिंट मीडिया के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (सोशल मीडिया) पर भी सक्रिय रूप से काम करना चाहिए।
इसी क्रम में हम अनसुनी आवाज़ न्यूज चैनल के साथ आपके समक्ष हैं। हम चैनल के जरिए समसामयिक स्थानीय ज्वलंत मुद्दों को राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में उठाने का काम करेंगे।
तराई को केन्द्र में रखते हुए सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक गतिविधियों को एक व्यापक और सार्थक मंच देने की कोशिश रहेगी। चैनल पर तमाम रंग दिखेंगे। रिपोर्टिंग में विविधता होगी, नया पन होगा, अनछुए पहलुओं को वरीयता दी जाएगी, दबी हुई आवाज बुलंद होगी, खबरों की खबर ली जाएगी, बेवाक और निष्पक्ष बात होगी, जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या हमारे लिए खास होगी।
धन्यवाद!
Shared 7 months ago
161 views
Shared 8 months ago
51 views
Shared 2 years ago
196 views