Caregivers Asha Society

An initiative for those who care :-

पारिवारिक सदस्य आमतौर पर वृद्जन/रोगी की देखभाल के लिए बहुत ही सहायक होते है, परन्तु आवश्यक जानकारी की कमी और अचानक अतिरिक्त जिम्मेदारी के कारणवश वे उचित स्वास्थ्य देखभाल करने में असमर्थ हो जाते है, जिसका प्रभाव रोगी के साथ देखभालकर्ता पर भी पड़ता है । वृद्धजन या रोगी जो स्वयं अपनी देखभाल नहीं कर सकते, उनके लिए दैनिक जीवन चुनौतीपूर्ण बन जाता है, देखभालकर्ता को उनके व्यवहार को समझने में भी कठिनाई होती है, साथ ही देखभालकर्ता को स्वयं के लिए समय निकालना और स्वयं के मानसिक/ शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी आवश्यक है जिसे वे नजरअंदाज करते हैं ।

“केयरगिवर्स आशा सोसाइटी” एक पंजीकृत गैर-लाभकारी संस्था है जिसका उद्देश्य देखभाल करने वालों को उनके कौशल विकास द्वारा समर्थन देना है। यह संस्था "पारिवारिक देखभालकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम" द्वारा इच्छुक देखभालकर्ताओं को निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध करवाने जा रही है, जो कि प्रशिक्षित स्वास्थ्य-कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जाएगा।

Contact Us : 8209750321