स्वागत है 'शिव यात्रा के शिव ज्ञान' में, जहाँ हम भगवान शिव के दिव्य ज्ञान और रहस्यों को सरल और संक्षिप्त शॉर्ट वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत करते हैं। इस प्लेलिस्ट में आपको शिव की अद्भुत कथाओं, उपदेशों और उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों का संगम मिलेगा। यदि आप शिव के अनंत ज्ञान में डूबना चाहते हैं और उनके रहस्यों को समझना चाहते हैं, तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनें। हर वीडियो आपको शिव की ओर एक कदम और करीब लाएगा। जय भोलेनाथ


Shiva Yatra

राजाधिराज बाबा महाकाल राजसी सवारी

1 month ago | [YT] | 15

Shiva Yatra

*अवंतिकानाथ भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में डमरू नाद का विश्व रिकार्ड*

-----

*1500 डमरु वादकों ने उत्साह और उमंग से बजाया डमरु*
----
*भगवान भोलेनाथ के प्रिय वाद्य यंत्र डमरू के मंगल नाद से गूंजा उज्जैन*

*श्रद्धा , भक्ति ,और उत्साह की त्रिवेणी बनी बाबा महाकाल की नगरी*
----
उज्जैन 5 अगस्त,2024/ श्रावण मास का तीसरा सोमवार उज्जैन में नई आभा लेकर आया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक स्थित शक्तिपथ पर 1500 डमरू वादकों ने मनमोहक लयबद्ध प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। भगवान भोलेनाथ के प्रिय वाद्य यंत्र डमरू के नाद से अवंतिका नगरी गूंजी। उज्जैन में 1500 वादकों ने डमरू वादन कर फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन न्यूयॉर्क के 488 डमरू वादन का रिकार्ड तोड़ा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल पर उज्जैन ने डमरू वादन का विश्व कीर्तिमान रचा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एडिटर श्री ऋषिनाथ ने डमरु वादन के वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने डमरू वादन के विश्व रिकॉर्ड के लिए उज्जैन को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
25 दलों के 1500 डमरु वादकों ने भस्म आरती की धुन पर डमरु वादन कर भगवान महाकाल की स्तुति की।गिनीन बुक विश्व रिकार्ड बनाने के लिए एक साथ 1500 कलाकार भगवान शिव को प्रिय वाद्य डमरू, झांझ मंजीरे की सुरमयी मंगल ध्वनिआकर्षण का केंद्र बन गई। समूची उज्जैन नगरी डमरू की गूंज से गुंजायमान हो गई। महाकाल महालोक के सामने शक्तिपथ पर अदभुत अनूठे आयोजन में भगवा वस्त्रों में डमरूवादक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर किया। जिला प्रशासन और महाकाल प्रबंध समिति के प्रयासों से डमरू वादन का सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विशेष पहल से बाबा महाकाल की सवारी और भी भव्य व दिव्य होती जा रही है। उन्होंने सवारी को भव्यता प्रदान करने के लिए अनूठे प्रयास किए हैं। बाबा महाकाल की विगत दो सवारी में जनजातीय लोकनृत्यों और 350 सदस्यीय पुलिस बैंड की प्रस्तुति दी गई। तृतीय सोमवार को निकाली जाने वाली तीसरी सवारी में डमरू का वादन किया जा रहा है।
महाकाल लोक के रुद्रसागर के समीप शक्तिपथ पर आयोजित डमरू वादन के कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद श्री उमेभोलेनाथ के प्रिय वाद्य यंत्र डमरू के नाद से अवंतिका नगरी गूंजी। उज्जैन में 1500 वादकों ने डमरू वादन कर फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन न्यूयॉर्क के 488 डमरू वादन का रिकार्ड तोड़ा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल पर उज्जैन ने डमरू वादन का विश्व कीर्तिमान रचा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एडिटर श्री ऋषिनाथ ने डमरु वादन के वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने डमरू वादन के विश्व रिकॉर्ड के लिए उज्जैन को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
25 दलों के 1500 डमरु वादकों ने भस्म आरती की धुन पर डमरु वादन कर भगवान महाकाल की स्तुति की।गिनीन बुक विश्व रिकार्ड बनाने के लिए एक साथ 1500 कलाकार भगवान शिव को प्रिय वाद्य डमरू, झांझ मंजीरे की सुरमयी मंगल ध्वनिआकर्षण का केंद्र बन गई। समूची उज्जैन नगरी डमरू की गूंज से गुंजायमान हो गई। महाकाल महालोक के सामने शक्तिपथ पर अदभुत अनूठे आयोजन में भगवा वस्त्रों में डमरूवादक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर किया। जिला प्रशासन और महाकाल प्रबंध समिति के प्रयासों से डमरू वादन का सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विशेष पहल से बाबा महाकाल की सवारी और भी भव्य व दिव्य होती जा रही है। उन्होंने सवारी को भव्यता प्रदान करने के लिए अनूठे प्रयास किए हैं। बाबा महाकाल की विगत दो सवारी में जनजातीय लोकनृत्यों और 350 सदस्यीय पुलिस बैंड की प्रस्तुति दी गई। तृतीय सोमवार को निकाली जाने वाली तीसरी सवारी में डमरू का वादन किया जा रहा है।
महाकाल लोक के रुद्रसागर के समीप शक्तिपथ पर आयोजित डमरू वादन के कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद श्री उमेश नाथ जी महाराज,विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा,विधायक श्री सतीश मालवीय, , महापौर श्री मुकेश टटवाल,नगर निगम सभापति श्रीमति कलावती यादव, श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री नरेश शर्मा, श्री विवेक जोशी , पुजारी श्री आशीष शर्मा , पुजारी श्री प्रदीप गुरुश नाथ जी महाराज,विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा,विधायक श्री सतीश मालवीय, , महापौर श्री मुकेश टटवाल,नगर निगम सभापति श्रीमति कलावती यादव, श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री नरेश शर्मा, श्री विवेक जोशी , पुजारी श्री आशीष शर्मा , पुजारी श्री प्रदीप गुरु तथा संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रशासक श्री मृणाल मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संतजन एवं दर्शक उपस्थित रहें।

2 months ago | [YT] | 10

Shiva Yatra

केदारनाथ में मेरा जन्म हो और काशी में मर जाउ
New Shiv Sawan Special Song Out Today 07:00 PM
Subscribe Now 👇🏻👇🏻👇🏻
youtube.com/@shivayatra?si=931yGYvh3t4WEuOc
#sawan #shiv #jyotirlinga

3 months ago | [YT] | 1

Shiva Yatra

वर्ष में एक बार होने वाली दोपहर की भस्म आरती श्रृंगार दर्शन

7 months ago | [YT] | 13