Welcome To Examपुर (कलम से क्रांति)
सपनो की इस जंग में आपका हार्दिक स्वागत है|
2018 में शुरू हुआ ये कारवाँ आज 6 वर्ष पुरे कर चूका है इन 6 वर्षो में लाखों विधार्थियो ने हमारे साथ जुड़कर अपने नौकरी के सपनो को पूरा किया है| आज के इस ऑनलाइन शिक्षा के ज़माने में बहुत ही कम फीस पर शिक्षा को उस अंतिम विद्यार्थी तक पहुँचाना हमारी ज़िम्मेदारी है जो आर्थिक तंगी में अपंनी नौकरी के सपने को पूरा नहीं कर पाता है, इसके साथ ही हमने 70 हज़ार से अधिक वीडियो यूट्यूब पर भी फ्री दिए है जो शिक्षा जगत में किसी भी चैनल द्वारा दिए गए सर्वाधिक वीडियो है| 2018 में जब शिक्षा जगत में फीस दरें आसमान छू रही थी तब विवेक सर के द्वारा बहुत ही सस्ती और किफायती शिक्षा छात्रों तक पहुंचाई गयी जो शिक्षा जगत में कलम से क्रांति के रूप में जानी गयी| वर्तमान में हम भारत की 40 से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी नाम मात्र फीस में करा रहे है हमारा ये हर संभव प्रयास है की प्रत्येक विधार्थी जो आर्थिक रूप से पढ़ने में असमर्थ है उसकी पढाई में पैसा रूकावट न बने
उम्मीद है आपका प्यार और विश्वास ऐसे ही बना रहे
धन्यवाद
Team-Examपुर