गुरुजी कहिन Guruji kahin धर्म अध्यात्म संस्कृति कर्मकाण्ड

धर्म, अध्यात्म, कर्मकाण्ड, ज्योतिष, वास्तु, वैदिक संस्कृति, संस्कार, संस्कृत भाषा तथा वैदिक विज्ञान से जुड़े हुए शास्त्रीय व उचित तथ्य आमजन तक पहुँचाने व समाज में फैल रही भ्राँतियाँ दूर करने में हमें सहयोग करें एवं हमसे अवश्य जुड़ें।

वर्तमान परिस्थितियों में सामान्य जनमानस l प्राचीन विद्या विषयों और शास्त्रों के संबंध में जानना तो चाहता है, किंतु उसे सही और सटीक मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हो पा रहा है। सर्वत्र भ्रम की स्थिति बनी हुई है। संस्कृत और मूल शास्त्रों का अध्ययन किए बिना हिंदी व अंग्रेजी अनुवाद को पढ़कर लोगों द्वारा जो बताया जा रहा है, आम व्यक्ति उसी का अनुसरण कर रहा है। अतः "गुरुजी कहिन" अर्थात गुरु परंपरा से प्राप्त शास्त्रोक्त ज्ञान को मूर्धन्य और प्रामाणिक गुरुजनों के माध्यम से तथ्यपरक और शोधात्मक विषय वस्तु को हम आप सभी के सामने लेकर के आने का प्रयास कर रहे हैं।
#संस्कृत #संस्कृति #धर्म #अध्यात्म #Culture#dharm #spirituality
#गुरुजीकहिन
#shraddh
#tarpan
#guruji_kahin #science_vedas #science- in-sanskrit #वेदविज्ञान #sanskrit_Research seminar #mantra_Chanting