काशी ❤️ बनारस ❤️ वाराणसी

Banars Story


वो गलियों के भुलक्कड़ रास्ते हर नुक्कड़ पर चाय और नाश्ते, चाचा के राजनीति कि बाते सड़कों से जाम के शोर है आते, शाम की महफ़िल का मैं दीवाना रोशन हैं सड़के, गंगा आरती में वो भीड़ का आना बाबा के दरबार की भक्ति माँ अन्नपूर्णा की शक्ति, संकटमोचन का आशीर्वाद गंगा का पावन घाट घंटो की आवाज से यहां सवेरा है धाटों पर साधु संतों का बसेरा है। यहाँ के लोगों का अलग ही व्यवहार है अनजानों से भी दोस्तों जैसा प्यार है। कितना कुछ लिख दू बनारस के प्यार में कम हैं. .

History Of Varanasi Ganga & Temple

अद्भुत भी महान भी, धर्म भी विज्ञानं भी, सनातन भी सम्मान भी, निर्मल घाट और श्मशान भी, भागीरथी और भगवान भी, अद्भुत और मनभावन है, धरती पर स्वर्ग सा पावन है यही बनारस काशी है… यही बनारस काशी है… भाषाओं का ज्ञान भी विद्या में धनवान भी, अद्वितीय और अविनाशी है, भोलेनाथ निवाशी है, मनमोहक शिवकाशी है, बाबा की नगरी काशी है यही बनारस काशी है