Rakesh Kochhar

जहाँ सच्चिदानन्द जी 🙏🏻।
यह जिला मुख्यालय अशोकनगर से 42 किलोमीटर उत्तर की ओर स्थित है। ईसागढ़ से 12 किलोमीटर दूर है। राज्य की राजधानी भोपाल से 217 किलोमीटर दूर है। श्री आनंदपुर दुनिया भर में भक्ति और आध्यात्म के मुख्य केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है जहाँ सत्य के साधक आध्यात्मिक ज्ञान और शांति प्राप्त करते हैं ।

1 month ago (edited) | [YT] | 3