Adarsh Ramleela Amroha

आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को श्री धार्मिक रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड अमरोहा के संरक्षक श्री रविराज सरन जी ने कल 03 अकटूबर से होने वाले आदर्श रामलीला महोउत्सव का ग्राउंड निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया एवम भव्य मंचन के लिए अपने दिशा निर्देश दिये l रामलीला से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के संरक्षक रवि राज शरन, कमेटी के अध्यक्ष विशाल गोयल महामंत्री शार्दुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल,मुख्य सयोजक अशोक कुमार गुप्ता अशोक , गौरव गोयल, प्रेम नारायण रघुवंशी ,संजीव सैनी ,अमित रस्तोगी ,राहुल कुशवाहा ,रवि कुशवाहा,दीपक बंसल, अनुज शर्मा, संजीव रघुवंशी , करन रघुवंशी, अर्जुन आदि उपस्थित रहे ।

3 months ago | [YT] | 8