Jansatta

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में रेल बड़ा हादसा हुआ है। यहां पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ रेल यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर अपने डिब्बे से बाहर आ गए थे। इसी दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को टक्कर मार दी है। इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गए हैं। इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन पुलिंग के बाद पटरी पर आए अन्य ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन ने कुचल दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस के 8 यात्रियों की इस हादसे में मौत हो गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन यात्रियों को दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने टक्कर मारी।
.
.
.
.
#JalgaonTrainAccident #BreakingNews #Jansatta #Maharashtra

1 week ago | [YT] | 500