Jansatta

हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर शेख मुहम्मद अली हम्मादी की पूर्वी लेबनान में उनके घर के सामने 6 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। शेख मुहम्मद अली हम्मादी अमेरिका की कानून प्रवर्तन एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हम्मादी हिजबुल्लाह के पश्चिमी अल-बका क्षेत्र का कमांडर था। दो वाहनों में आए हमलावरों ने हम्मादी को निशाना बनाया। हम्मादी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हम्मादी की हत्या वर्षों पुराने पारिवारिक झगड़े के कारण की गई है।
.
.
.
.
#HezbollahCommander #SheikhMuhammadAliHammadi #SheikhHammadi #Jansatta #Lebanon

14 hours ago | [YT] | 2,667