Vyom Entertainment

नमस्कार दोस्तों

भारत का वास्तविक स्वरूप बौद्ध दर्शन में ही समाहित है और बौद्ध दर्शन ही दुनिया का सरलतमऔर वास्तविक मार्ग है जिस पर चलकर हर मानव अपना और सम्पूर्ण मानव समाज का कल्याण कर सकता है. आज भी दुनिया को बुद्ध के उसी धम्म और ज्ञान की आवश्यकता है जिससे प्रत्येक मानव के ह्रदय में करुणा, दया, प्रेम और मैत्री की भावना प्रवाहित होती रहे. और संसार उसी धारा में अनंतकाल तक आनंद और निर्वाण की ओर अग्रसर होता रहे.

इस छोटे से चैनल के माध्यम से हम तथागत भगवान बुद्ध के उसी दर्शन को अपने शब्दों में आप तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
आपने भी हमें जो स्नेह और आशीष प्रदान किया है उसका कोटि कोटि आभार.
सहृदय धन्यवाद
जय भारत

शशांक मौर्य
9920346548