"जहां भक्ति की गंगा बहती है,
हर दिल को सुकून यहीं मिलता है।
भजन, आरती और कथा के संग,
हर पल का अनुभव दिव्य रंग।
भगवान की महिमा गाएँ रोज,
भक्ति में डूबे हर एक सोच।
चैनल को सब्सक्राइब कर लो आज,
पाओ भक्ति का अनमोल राज।
हर दिन नई रोशनी लाएंगे,
भक्ति के रंगों से जीवन सजाएंगे।
तो चलिए साथ, प्रभु का नाम गाएँ,
आत्मा को शांति और आस्था बढ़ाएँ।"