Star Mithila News

Star Mithila News : मिथिला का सबसे विश्वसनीय नॉन टैबलॉयड चैनल !!

रेलवे ! किसी भी क्षेत्र में विकाश को नई रफ्तार देने में एक अहम भूमिका निभाती है। स्टार मिथिला न्यूज आपको मिथिला में चल रहे हर छोटे - बड़े रेल कार्यों को एक अलग दृष्टि से दिखाने की कोशिश करती है जिसमें आपकी भूमिका काफी महत्त्वपूर्ण है। आपका मार्गदर्शन, प्यार हमें हमेशा कुछ नया करने को प्रेड़ित करता है।

नमस्कार, मैं कुमार! जिसे आप अधिवक्ता कौशल कुमार झा के नाम से जानते हैं। झंझारपुर रेलवे स्टेशन के समीप घर है और रेलवे से कुछ ज्यादा ही लगाव है। कोशिश है झंझारपुर होकर नये - नये ट्रेन चलवाने की। जिसमें आपकी सहभागिता अति महत्वपूर्ण है। आप - हम साथ रहकर जरूर कुछ नया कर सकते हैं। आपके प्यार से हमारा परिवार 1 से बढ़कर आज 14,000 से ज्यादा है। उम्मीद है जल्द झंझारपुर होकर/से नई दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता समेत देश के अन्य क्षत्रों की ट्रेन आपके सहयोग से जल्दी ही चलेगी। आप हमें यूट्युब पर, फेसबुक, हमारे वेसाईट से जुड़े रहें ताकि हमारा परिवार बढ़े और हम नया करने में कामयाब हो सके।

FIND US AT
www.starmithilanews.in/