Shri Keshav Ramlila NSP Ramlila in Delhi

प्रभु श्री राम की कृपा एवं आपके सहयोग से हमारी सभा निरन्तर डीडीए ग्राउन्ड, नेताजी सुभाष प्लेस मैक्स हाॅस्पीटल के सामने, पीतमपुरा पर भव्य रामलीला का आयोजन करती आ रही है। संस्कार युक्त कार्यक्रम और सजीव मंचन के कारण लाखों लोग हर वर्ष एकत्रित होते हैं। भगवान श्रीराम के प्रति आपकी जो मान्यता और रूझान है उसको प्रदर्शित करने का यह सबसे श्रेष्ठ अवसर है।