ब्रह्मदेव धाम

एको अहं, द्वितीयो नास्ति, न भूतो न भविष्यति ! I am Brahma, I am the only one and there is no other ! अर्थात् एक मैं ही हूं दूसरा सब मिथ्या है। न मेरे जैसा कभी कोई आया न आ सकेगा.
बाबा ब्रह्म्देव का पावन धाम औरैया जनपद के जमौली गांव में स्थापित है। यहां चैत्र माह की पूर्णिमा को विशाल मेला लगता है, जिसमें लाखों श्रृद्धालु बाबा का दर्शन करने के लिए आते है। इस चैनल पर बाबा ब्रह्म्देव धाम से जुड़ी सभी तरह की जानकारी के अलावा बाबा बरमदेव की आरती और चालीसा का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है। अयोध्या की ऐतिहासिक रामलीला। बाबा ब्रह्म्देव दर्शन से जुड़ी कहानियां, किस्से, सदविचार और धार्मिक कथाओं का विवरण एक-एक कर अपलोड किया जा रहा है। बाबा बरमदेव के भक्तों से अनुरोध है कि चैनल को लाइक और सब्सक्राइव करें।
❤❤🌷🌹