विनम्रवाणी - विनम्र सागर जी महाराज | VinamraVaani

वर्तमान समय के विशिष्ट प्रभावक जैन संतो में मुनि श्री का नाम बहुत श्रद्धा व सम्मान के साथ लिया जाता है. जिन्होंने जन सामान्य में तीर्थंकरो की बोध वाणी को बिल्कुल नए तरीके से जीवित किया है
जीवन की कठिनाइयों को जिनागम के माध्यम से सुलझाने में वे सिद्ध हस्त हैं.
उनके उपदेशों में समाज की स्थिति और आवश्यकता, जीव दया, करुणा, सामंजस्य, मैत्री, व्यसन-मुक्ति और अहिंसा साफ-साफ दिखाई देती है.

घरेलू हिंसा मिटाना उनका प्रथम संघर्ष है उनकी ओजस्वी वाणी पूरा विश्व मात्र यू ट्यूब चैनल “विनम्रवाणी’’ के माध्यम से सुनता है.

अगले पल की ओर कल की चिंता से पूर्णत: मुक्त वे एक दिगम्बर संत है. कठोर, परिश्रमी, जीवन को संवारने वाले उनके गुरु आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज हैं.
जिन्हें देवता और दुनिया “छोटे बाबा’’ के नाम से जानती है.

VinamraVaani channel is run by the followers of Vinamra Sagar Ji Maharaj