श्री धार्मिक रामलीला कमेटी (रजि0) अमरोहा आदर्श रामलीला महोत्सव 2024 मे आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करती है । आदर्श रामलीला अमरोहा के इस YouTube चैनल का उद्देश्य है की भगवान श्री राम की सभी अमंगल को मंगल करने वाली आदर्श, पावन, मनभावन, संगीतमय और अद्भुत रामलीला आप सभी तक सुगमता से पहुँच सके ।
श्री धर्मिक रामलीला कमेटी (रजि0) अमरोहा की एक ऐसी संस्था है जो कि पिछले कुछ वर्षो से ही नहीं बल्कि पिछले 100 वर्षो से भी अधिक वर्षो से, आप सभी के आशीर्वाद, सहयोग तथा दान द्वारा प्रतिवर्ष भगवान श्री राम की रामलीला का मंचन आयोजित कराती है । जिसमे शहर तथा ग्राम से सभी लोग अपनी प्रतिभागिता निभाते है और भगवान श्री राम का आशीर्वाद, प्राप्त करते है । यह रामलीला का कार्यक्रम 11 दिवसीय होता है जिसमे रामलीला के साथ साथ श्री राम बारात शोभा यात्रा, भव्य दशहरा मेला एवं भरत मिलाप शोभा यात्रा विशेष है ।
इस वर्ष रामलीला का भव्य शुभारंभ 03 अक्टूबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक रहेगा जिसमे श्री राम बारात शोभा यात्रा 07 अक्टूबर 2024, भव्य दशहरा मेला 12 अक्टूबर 2024 तथा भरत मिलाप शोभा 13 अक्टूबर 2024 को रहेंगी ।
Adarsh Ramleela Amroha
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी कमेटी (रजि.) अमरोहा द्वारा आयोजित आदर्श रामलीला महोत्सव 2024 के 05 अक्तूबर 2021 की झलकियां (1/2)
3 months ago | [YT] | 59
View 0 replies
Adarsh Ramleela Amroha
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी कमेटी (रजि.) अमरोहा द्वारा आयोजित आदर्श रामलीला महोत्सव 2024 के प्रथम दिन की झलकियां (2/2)
3 months ago | [YT] | 45
View 0 replies
Adarsh Ramleela Amroha
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी कमेटी (रजि.) अमरोहा द्वारा आयोजित आदर्श रामलीला महोत्सव 2024 के 04 अक्तूबर की झलकियां (1/2)
3 months ago | [YT] | 18
View 0 replies
Adarsh Ramleela Amroha
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी कमेटी (रजि.) अमरोहा द्वारा आयोजित आदर्श रामलीला महोत्सव 2024 के प्रथम दिन की झलकियां
3 months ago | [YT] | 50
View 0 replies
Adarsh Ramleela Amroha
श्री रामलीला कमेटी (रजि.) अमरोहा द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2024 के भव्य उद्घाटन के मुकुट पूजा मे सम्मिलित अतिथि गण
3 months ago | [YT] | 31
View 0 replies
Adarsh Ramleela Amroha
आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को श्री पंकज तोमर जी (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, अमरोहा) ने कल 03 अकटूबर से होने वाले आदर्श रामलीला महोउत्सव का ग्राउंड निरीक्षण किया और सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियों का भी निरीक्षण किया l
जिसमें महिलाओ की सुरक्षा, CCTV Camera, जन जागरूक निर्देश, पार्किंग सुरक्षा एवम अन्य व्यवस्तायों का निरक्षण किया एवम सभी तैयारियाँ पूर्ण है।
3 months ago | [YT] | 13
View 0 replies
Adarsh Ramleela Amroha
आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को श्री धार्मिक रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड अमरोहा के संरक्षक श्री रविराज सरन जी ने कल 03 अकटूबर से होने वाले आदर्श रामलीला महोउत्सव का ग्राउंड निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया एवम भव्य मंचन के लिए अपने दिशा निर्देश दिये l रामलीला से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के संरक्षक रवि राज शरन, कमेटी के अध्यक्ष विशाल गोयल महामंत्री शार्दुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल,मुख्य सयोजक अशोक कुमार गुप्ता अशोक , गौरव गोयल, प्रेम नारायण रघुवंशी ,संजीव सैनी ,अमित रस्तोगी ,राहुल कुशवाहा ,रवि कुशवाहा,दीपक बंसल, अनुज शर्मा, संजीव रघुवंशी , करन रघुवंशी, अर्जुन आदि उपस्थित रहे ।
3 months ago | [YT] | 8
View 0 replies
Adarsh Ramleela Amroha
हाथ में धनुष है वाणी की भी धार है,
फिर भी रहते शांत है,क्योंकि श्री राम जी के संस्कार है।
कल से शुरू होने जा रहा है भव्य आदर्श रामलीला महोत्सव 2024, आप सभी सादर आमंत्रित है । सपरिवार एवं इष्ट मित्रो के साथ आना न भूले ।
रामलीला मैदान, अमरोहा
03 अक्टूबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024
शाम 07:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक
आयोजक : श्री धार्मिक रामलीला कमेटी (पंजी) अमरोहा
Web : adarshramleelaamroha.org
3 months ago | [YT] | 42
View 2 replies
Adarsh Ramleela Amroha
03 अक्टूबर 2024 से शुरू होने जा रहा है
आदर्श रामलीला महोत्सव 2024, सपरिवार पधारें
स्थान : रामलीला मैदान, अमरोहा
शाम 07:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक
आयोजक : श्री धार्मिक रामलीला कमेटी (पंजी) अमरोहा
Web : adarshramleelaamroha.org
3 months ago | [YT] | 29
View 1 reply
Adarsh Ramleela Amroha
आज रात्रि 08:00 श्री धार्मिक रामलीला कमेटी (रजि0) अमरोहा की एक अति आवश्यक मीटिंग, श्री धार्मिक रामलीला कमेटी कार्यालय मे संपन्न हुई जिसमे आदर्श रामलीला महोत्सव 2024 एवम भव्य राम बारात की सभी तैयारियां पर चर्चा हुई और सभी तैयारियां कमेटी द्वारा पूर्ण कर ली गयी है।
03 अक्तूबर से शुरू होगी भव्य आदर्श रामलीला, सपरिवार पधारे।
3 months ago | [YT] | 3
View 0 replies
Load more