कुमकुम बिनवाल…पिछले 15 सालों से निडर और आजाद पत्रकारिता की आवाज हैं. अपने उसूलों से समझौता न करने वाली और जिंदगी अपनी शर्तों में जीने वाली कुमकुम बिनवाल का ये अपना पहला आधिकारिक यूट्यूब चैनल है. दो साल पहले न्यूज चैनल में जमी जमाई एंकरिंग की नौकरी छोड़कर कुमकुम बिनवाल ने यूट्यूब में अपनी डिजिटल की पारी शुरु की जहां देश के अहम मुद्दों पर उन्होंने सरकार से सवाल पूछे. कुमकुम बिनवाल की चुनावों के दौरान ग्राउंड रिपोर्टिंग को भी दर्शकों ने खूब सराहा. अपने इसी बेबाक पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए कुमकुम बिनवाल ने अपने पहले यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है. स्वतंत्र पत्रकारिता का आप भी हिस्सा बनिए.