इंसानियत का मतलब है, दूसरों के प्रति दयालु, करुणालु, और मददगार बनने की भावना. यह हमें दूसरों की पीड़ा को महसूस करने और उनकी मदद करने के लिए प्रेरित करती है. इंसानियत के कुछ उदाहरण ये रहे:
सड़क न पार कर पा रहे व्यक्ति को सड़क पार करा देना.
किसी को रहने का आश्रय देना.
किसी शिशु को उसकी मां से मिला देना.
किसी को किसी भी तरह की सहायता करना.
जिसको कपड़े की ज़रूरत हो, उसे कपड़े देना.
विकलांग व्यक्ति को कोई काम कराना.
किसी पशु या निर्बल को सताने से रोकना. 
इंसानियत के बारे में कुछ और बातें:
इंसानियत एक ऐसी भावना है जो हमें मानवता की भावना से जोड़ती है. 
एक सच्चा इंसान होने के लिए आदर, सम्मान, और तरह-तरह की भावनाओं का सम्मिलित होना बहुत ज़रूरी है. 
इंसानियत तभी मुकम्मल हो सकती है जब उसमें सभी धर्म और सभी तरह के लोग शामिल हों. 
इंसानियत के नाते हम जो भी करते हैं, उसमें गर्व करने जैसा कुछ नहीं होता. यह इंसान होने के नाते हमारा फ़र्ज़ होता है. 

Please like subscribe and share my video
Please press the well icon for new updates
Thank you for your support and love
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏