महासंकल्प सभा

महासंकल्प सभा - पूज्य बापूजी की कृपा से महासंकल्प सभा का आयोजन सिर्फ और सिर्फ पूज्य बापूजी एवं गुरूपरिवार के साथ हो रहे षड्यंत्र को उजागर कर साधको को पूज्य बापूजी के केस की सच्चाई से अवगत कराकर पूज्य बापूजी एवं गुरूपरिवार के ससम्मान रिहाई हेतु हुआ है। अतः महासंकल्प सभा से जुड़े रहिये और महासंकल्प ले कि जब तक पूज्य बापूजी ससम्मान पुनः व्यासपीठ पर विराजमान नही होते तब तक हम पूर्ण समर्पण तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा से सेवा में कार्यरत रहेंगे। ॐ ॐ ॐ

एक हाथ में माला📿 दूसरे में भाला🗡️
यही है समय की मांग और हमारी असली पहचान।

🌷हर दिल अब यही पुकारे...
शीघ्र व्यासपीठ पर विराजे गुरुजी हमारे।🌷