Village Post India

हमें पत्रकार समझने की भूल कदापि ना करें। भले ही हमने पत्रकारिता में मास्टर्स की है, लेकिन पत्रकारिता आज किस दौर से गुजर रही है, बताने की जरूरत नहीं है। हमारा मकसद iगांव और पहाड़ों की उन खबरों, जानकारियों और आंखों-देखी हालात को मंच देना है जो प्रदेशों की राजधानी और देश की राजधानी तक पहुंचते-पहुंचते अपना दम तोड़ देती है। तो आइए मिलकर करते हैं गांव, पहाड़ की बात, Village Post India के साथ।

Village Post India से संपर्क करने के लिए आपको किसी चमचमाते स्टूडियो या ऑफिस में आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Village Post India कोई स्थिर पता है ही नहीं। हम गांव में बैठकर कहीं भी स्टूडियो या ऑफिस बना देते हैं। फिर भी Info@villagepostindia.com पर आप अपनी राय या प्रतिक्रियाएं साझा कर सकते हैं