Writer Bharti Joshi (Uttarakhand)

नमस्कार 🙏🙂
मेरा नाम भारती जोशी है मैं एक गृहिणी होने के साथ-साथ एक लेखिका भी हूं। मुझे कविताएं,कहानियां,नैनो पोयट्री शायरी, लिखना बेहद ही पसंद है मैं दसवीं कक्षा से ही कविताएं लिखती आ रही हूं। कहानी लिखना मैंने कुछ समय पहले ही शुरू किया है।मुझे शॉर्ट कहानियां लिखना ज्यादा पसंद है जिसमें हम कम शब्दों में अपनी बातों को कहानी के माध्यम से कह सकते हैं। आशा है आप सभी को मेरी कविताएं जरूर पसंद आएगी।
धन्यवाद 🙏🙂