"Manthan IQ" competative exams से संबंधित चैनल है।।इस चैनल में वो सभी टॉपिक डिस्कस किए जायेंगे जो हमारे एग्जाम में आते हैं।
इस चैनल को बनाने का उद्देश पठन और पाठन करना है।
इस चैनल को बनाने का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है की मैने देखा है की गांव देहात के बच्चे जो बहुत प्रतिभाशाली हैं लेकिन सही गाइडेंस और सही कंटेंट न मिलने की वजह से उनकी प्रतिभा बेकार हो जाती है ,
मेरा यही उद्देश्य रहेगा की मैने दिल्ली के सुप्रसिद्ध अध्यापकों से जो कुछ भी सीखा है वह आप लोगो तक पहुंचा सकू।
इस चैनल पर सभी प्रतिभागी छात्र आए और पठन पाठन करें।
मेरी तरफ से यह छोटी सी कोशिश करने की कोशिश की गई है।कृपया सपोर्ट करें और हौसला अफजाई करें।।।।।
धन्यवाद।।