I want to
Live, Love & Laugh
With You Always

तो आइए जिए
भगवान के नाम के साथ
प्यार करें दुनिया के साथ
मुस्कुराएं अपनों के साथ

भगवान के लिए स्वरांजलि
दुनिया के लिए प्रेमांजलि
अपनों के लिए मुस्कुरांजलि
Love You All

OUR ALBUMS (एलवम)
1.स्वरांजलि-तीर्थस्थल एक चिन्तन मनन
2.प्रेमांजलि-जीवन-एक मंथन
3.मुस्कानंजलि- ख्वाब उल्टे फुलटे
4.अतीत के झरोखे से-NATIONNAL DAYS
5.उत्सव गीत-संगीत
(Collection Of Wedding Songs & Festival Songs)
6.मेरी आवाज ही मेरी पहचान है।

Life for GOD (स्वरांजलि)
ज़िन्दगी साइकिल चलाने के जैसे हैं। बैलेंस बनाये रखने के लिए, आप को चलते रहना होता हैं।
Love the whole world
(प्रेमांजलि)
लम्हा जो मेरा था, वो मैंने उसके नाम कर दिया।
कहानी जो मेरी थी, शब्द उसके नाम कर दिया I गम जो उसके थे, वो अपने नाम कर लिया I खुद को धूप में रखा, छांव उसके नाम कर दिया I
Laugh with Family ( मुस्कानंजलि)
आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान् के हस्ताक्षर हैं, उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने ना दें।
जब भी हंस सको हंसो. यह एक सस्ती दवा है।