The Better India - Hindi

About the Better India Hindi - 'द बेटर इंडिया' भारत में समाधान-आधारित पत्रकारिता के ज़रिए बदलाव लाने के लिए शुरू किया गया एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यह बदलाव हम अपनी कहानियों के ज़रिए ला रहे हैं। ये उन लोगों की सच्ची कहानियां हैं, जो किसी हीरो का इंतज़ार किए बगैर खुद ही चल पड़ते हैं हर मुश्किल का हल ढूंढने। इन कहानियों को बदलाव की शक्ल देते हैं आप, याने की हमारे पाठक, जो इन्हें शेयर करके एक कड़ी को दूसरे से मिलाते हैं। धीरे-धीरे अच्छाई का एक कारवाँ बन जाता है, जिसके प्रभाव से हर बुराई को हटना पड़ता है, झुकना पड़ता है!

Our story - कहते है कि बदलाव की शुरुआत घर से ही होती है। आज से करीब 12 साल पहले ऐसा ही कुछ हुआ था धीमंत और अनुराधा पारेख के साथ, जब उन्होंने मिलकर 'द बेटर इंडिया' की नींव रखी।

#motivation #inspiration #thebetterindiahindi