Bhaktizone Unplugged

थोड़ी मेहनत कुछ किस्मत और ईश्वर का आशीर्वाद और अंत में मंत्रशक्ति !! यही तो है सफल होने का रहस्य !!
बस श्रद्धा और विश्वास रखना है,जिस तरह हवा का हम सिर्फ अनुभव कर सकते है पर दिखाई नही देती पर उसका काम है वह निरंतर करती रहती है ठीक उसी तरह ईश्वर भी दिखाई नही देते पर उनकी करुणामय दृष्टि हम पर सदैव बनी रहती है, उनकी कृपा हरेक जीव मात्र पर बनी हुई है, आइए हम सब मिलकर उस ईश्वर का अनुभव करते है उनकी दिव्य शक्ति मुझ पर सदैव बनी है ,जीवन के हर मोड़ पर मुझे आशीर्वाद मिला है ईश्वर का, आप पर भी ईश्वर सदा कृपा दृष्टि बनाएं रखे,
आप सभी भक्तो का भक्ति जोन अनप्लग्ड भक्ति मय चेनल में स्वागत करता हु,इस चेनल में आपको ईश्वरीय मंत्रोच्चार और भक्ति गीत मेरे ही स्वर युक्त यानी मेरे ही कंठ से गाएं हुए वीडियो मिलेंगे,मेरी आपसे विनती है आप हमारे चेनल।को भरपूर प्यार दे और मैं आपके लिए ऐसे ही नित नवीन मंत्रोच्चार के वीडियो लता रहुगा और ishvar ke प्रति सब की श्रद्धा को बरकरार रखूंगा