‘सत्‍यम्, शिवम् और सुंदरम्’ पर आधारित खबरें

इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया और ऑनलाइन मीडिया के बढ़ते प्रभाव के चलते पत्रकारिता की दशा और दिशा पूरी तरह से बदलने लगी है। जहां पहले अखबार और पत्रिकाएं सर्वाधिक ताकतवर थीं, वहीं अब मोबाइल, टैब और टीवी की ताकत बहुत तेजी से बढ़ गई है। वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में इसकी पुष्‍टि भी हो चुकी है।
तकनीकी विकास के साथ ही वर्ष 2000 में भारत में ऑनलाइन मीडिया एवं सोशल मीडिया का प्रदुर्भाव बहुत तीव्र गति से हुआ है। आज भारत में 70 करोड़ लोगों के पास फोन हैं। 25 करोड़ लोग स्मार्ट फोन का प्रयोग करते हैं। 25 करोड़ लोगो में से 15 करोड़ लोग डिजीटल मीडिया पर सक्रिय हैं।
देश के नागरिकों को सत्‍यम्, शिवम् और सुंदरम् की अवधारणा पर आधारित सटीक, सार्थक और निष्‍पक्ष खबरें प्रदान प्रदान की जाएं, ऐसी मंशा के साथ आईआईएमटी मीडिया प्राईवेट लिमिटेड ने ‘आईआईएमटी न्‍यूज’ के नाम से वेब पोर्टल और चैनल लांच किया है।

आप हमें इस पते पर संपर्क कर सकते हैं:-
आईआईएमटी न्‍यूज कार्यालय, ए-20, नॉलेज पार्क-3, ग्रेटर नोएडा

नंबर- 7428685599
ईमेल- info@iimtnews.com, editor@iimtnews.com


2:24

Shared 1 week ago

265 views