GOURAV GYAN DHARA

विश्वस्तरीय इस यूट्यूब के प्लेटफॉर्म पर आने का मेरा उद्देश्य पढाई के तरीको में क्रान्ति लाना है।उन विद्यार्थियो को विशेष ध्यान में रखकर क्लासेज के वीडियो डालने शुरू किये है जो अभ्यर्थी कही भी कोचिंग करने में असमर्थ होते है या जो सामान्य ज्ञान व साइकोलॉजी को सरल तरीके से ट्रिक्स के साथ समझना चाहते है।
बड़ा नाम नही है मेरा पास मेरे इरादे व हौसले बुलंद है।
मैं इस चैनल के माध्यम से उन समस्त अभ्यर्थियों की मदद करूँगा जो रीट,पटवारी,CTET,व्याख्याता,RAS,वनरक्षक,SI आदि परीक्षाओ की तैयारी करते है।
मैं अपने रीट की सफलता के राज व सही मार्गदर्शन देने का पूरा प्रयास करूँगा।और उस तरह से तैयारी करने का तरीका बताऊंगा जिसकी बदौलत श्रेष्ठ नम्बरो से मैंने कैसे रीट,पटवार,CTET,NET आदि में सफलता हासिल की।
समय समय पर रोचक जानकारी व मोटिवेशनल वीडियो भी साझा किये जायेंगे।
आप सभी से भी निवेदन रहेगा चैनल को सब्सक्राइब करके शेयर जरूर करे जिस से हमारा भी हौसला बढ़े।

गौरव सिंह घाणेराव
अध्यापक,लेखक,विश्लेषक,कवि
M.A.(इतिहास)B.ed
Telegram channel - t.me/gouravgyandhara


35:20

Shared 1 month ago

11K views