यीशु की 10 आज्ञाएं
१. "मैं तेरा परमेश्वर यहोवा हूं ,जो मुझे दासत्व के घर अर्थात मिस्र देश से निकाल लाया है।
२. "तुम मुझे छोड़ दूसरे को ईश्वर न मानना।
३. तू अपने लिए कोई मूर्ति खोदकर न बनाना,न किसी की प्रतिमा बनाना ,जो आकाश मे ,या पृथ्वी पर, पृथ्वी के जल में है।
४."तू अपने परमेश्वर का नाम व्यर्थ ना लेना।
५. और जो मुझसे प्रेम रखते और मेरी आज्ञा को मानते हैं।
६." तू विश्राम दिन को पवित्र मानने के लिए स्मरण रखना।
७. 6 दिन तो तू विश्राम करके अपना सब काम-काज करना।
८. परंतु सातवें तेरे परमेश्वर युहोवा के लिए विश्राम दिन है।
९. तू खून न करना, तू व्यभिचार न करना, तू छोरी ना करना।
१०. तू किसी के विरुद्ध छोटी साक्षी ना देना ,अपने माता पिता का आदर करना , तू किसी के घर का लालच ना करना।